साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा तक अपनी शानदार एक्टिंग के लिए खास पहचान रखने वाले एक्टर प्रकाश राज (Prakash Raj) सुर्खियों में हैं. प्रकाश ने हाल ही में अपनी पत्नी पोनी (Pony Verma) वर्मा से दोबारा शादी की है. एक्टर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
प्रकाश ने फैंस को पनी पत्नी से दोबारा शादी की वजह भी सोशल मीडिया के जरिए बताई. प्रकाश ने बताया कि उन्होंने ये कदम अपने बेटे की खातिर उठाया है, क्योंकि उनका बेटा उनकी शादी को दोबारा देखना चाहता था. उन्होंने लिखा कि, "आज रात हमने फिर से शादी की क्योंकि हमारा बेटा, हमारी शादी देखना चाहता था."
बता दें कि प्रकाश ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में साल 2010 में पोनी से शादी की थी. उन्होंने साल 2009 में अपनी पहली पत्नी ललिता कुमारी से तलाक ले लिया था.
ये भी पढ़ें : Aamir-Kiran के तलाक पर भाई फैसल ने कही चौंकाने वाली बात