अपनी एक चैट के लीक होने पर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के रणनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत बोले कि मुझे ये जानकर बेहद ख़ुशी है कि मेरी एक क्लबहाउस बातचीत को बीजेपी अपने नेताओं के दावों से ज्यादा गंभीरता से ले रही है. मैं चाहता हूं कि वे बातचीत के एक हिस्से का इस्तेमाल न करें बल्कि पूरी बातचीत सार्वजनिक कर दें, सच खुद ब खुद सामने आ जाएगा. दरअसल बीजेपी नेता और पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक ऑनलाइन चैट जारी कि है जिसमें प्रशांत किशोर कुछ पत्रकारों से बात करते हुए कह रहे हैं कि मोदी बंगाल में काफी पॉपुलर हैं और बीजेपी को अच्छा-खासा वोट मिल रहा है. इस चैट में प्रशांत किशोर कथित तौर पर ये भी स्वीकार किया है कि वाम दलों, कांग्रेस और टीएमसी ने हालात के हिसाब से पिछले 20 सालों में मुस्लिम तुष्टिकरण किया है. अब बीजेपी के नेता इस बातचीत को इस दावे के साथ पेश कर रहे हैं कि TMC और उसके रणनीतिकार खुद अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं.