बंगाल चुनाव में TMC के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore ) ने कहा है कि ममता बनर्जी (amata Banerjee) बंगाल की सबसे लोकप्रिय नेता ( most popular leader ) हैं, जो साफतौर पर ये चुनाव जीत रही हैं और वो भी बड़े मार्जिन से. NDTV से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हमारा फार्मूला है कि कम से कम 45 फीसदी वोट लेने हैं. तृणमूल और ममता के पक्ष में महिलाएं बड़ी संख्या मे निकलकर आ रही हैं. मैंने 8-10 साल के अनुभव में किसी महिला को इतना लोकप्रिय नहीं देखा है जितनी ममता हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बंगाल में कुछ जगहों पर एंटी इनकम्बेंसी है पर वो ममता के नहीं बल्कि लोकल लीडर्स के खिलाफ है, वैसे भी जो भी पार्टी 10 साल सत्ता में रहेगी उसके खिलाफ कुछ हद तक एंटी इनकम्बेंसी रहेगी ही.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी जी की पापुलरिटी, ध्रुवीकरण, दलित समाज के एक तबके का बीजपी की तरफ झुकाव और हिंदी भाषियों पर बीजेपी पर पकड़ जैसे कई फैक्टर भी हैं, लेकिन इन सबके बावजूद ममता बनर्जी बंगाल की सबसे कद्दावर नेता हैं और चुनाव जीत रही हैं.