कूचबिहार (Cooch Behar) हिंसा के बाद सीएम ममता (Mamta Banerjee ) को वहां ना जाने देने को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने चुनाव आयोग से (Election Commission) सवाल किया है. प्रशांत किशोर ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि पटना में 2014 में रैली के दौरान कुछ लोगों की जान चली गई थी, अगले ही दिन पीएम मोदी गुजरात से उनसे मिलने आए थे. लेकिन वहां चुनाव आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया, तो अब ममता बनर्जी को कूच बिहार जाने से क्यों रोका जा रहा है? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी को वहां जाने का हक है. आपको बता दें कि कूचबिहार में CRPF की गोली से चौथे दौर के मतदान के दौरान कुछ लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद ममता ने वहां जाने का एलान किया था लेकिन चुनाव आयोग ने रोक लगा दी थी.
इसके अलावा उन्होंने वायरल ऑडियो पर कहा कि वो कोई लीक ऑडियो नहीं है, बल्कि सबकुछ पब्लिक था. पीके बोले कि मैं अपने प्रतिद्वंदियों को कभी कमजोर नहीं समझता और इसमें कोई दो राय नहीं है कि पीएम मोदी लोकप्रिय हैं, और इसीलिए वो देश के पीएम हैं. हालांकि प्रशांत किशोर ने एक बार फिर दावा किया कि BJP बंगाल में 100 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी.