पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा था कि बंगाल में ममता बनर्जी फिर से सरकार बनाएंगी और बीजेपी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा था कि बंगाल में बीजेपी अगर दहाई का आकंड़ा पार कर लेगी तो वो संन्यास ले लेंगे. लेकिन Aajtak की खबर के मुताबिक भविष्यवाणी सही होने के बावजूद प्रशांत किशोर ने चुनावी कामकाज से संन्यास ले लिया है. अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब तक लोग मुझे जिस रोल में देखते हैं, वो मैं अब नहीं निभाऊंगा. क्विट करने की बात मैं काफी लंबे समय से सोच रहा था, लेकिन अभी का वक्त मुझे राइट टाइम लगा. राजनीति के सवाल पर प्रशांत किशोर ने कहा कि कुछ समय दीजिए, इसके बारे में सोचना पड़ेगा.