President Tea Party: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने Tokyo Olympics में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल की चाय पर मेजबानी की. इस दौरान टोक्यों में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ी मौजूद रहे. इस खास मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि पूरे देश को हमारे ओलंपियंस पर गर्व है कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है.
दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात से पहले SSB के जवानों ने टोक्यो में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया के साथ सेल्फी ली.
बता दें कि इस बार भारत के लिए ओलंपिक काफी खास रहा. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए 7 मेडल जीते. जिसमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ शामिल हैं.