बड़ी पुरानी कहावत है कि 'सब्र का फल मीठा होता है'. गुजरात के होनहार बल्लेबाज प्रियांक पांचाल पर यह कहावत बिलकुल फिट बैठती है. 100 फर्स्ट क्लास मैच और 13 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रियांक को भारतीय टेस्ट टीम के लिए बुलावा आया है. गुजरात के इस बल्लेबाज का सपना इसलिए साकार हुआ है कि क्योंकि रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. प्रियांक को इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था, पर बीच सीरीज में उनको रिलीज कर दिया गया था.
प्रियांक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू साल 2008 में किया था. दाएं हाथ का यह बल्लेबाज फर्स्ट क्लास में अबतक 100 मैच खेल चुका है और इस दौरान उन्होंने 45 की औसत से 7011 रन बनाए हैं. प्रियांक अबतक 24 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में उन्होंने तिहरा शतक भी लगाया है. प्रियांक हाल ही में साउथ अफ्रीका दौरे पर गई इंडिया-ए टीम के कप्तान थे और उन्होंने दो मैचों में 120 रन जड़े थे.