एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी मचअवेटेड अपकमिंग सीरीज 'सिटाडेल' (Citadel) की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी है.
कोविड 19 के मुश्किल वक्त में इस प्रोजेक्ट पर काम करने को एक्ट्रेस ने इसे अब तक का अपना 'मोस्ट इंटेंस वर्क' बताया है. प्रियंका ने सिटाडेल के रैप अप की अनाउंसमेंट करते हुए सेट से रिचर्ड मैडेन और दूसरे क्रू मेंबर्स के साथ कुछ BTS फोटोज भी शेयर किए हैं.
प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए एक स्वीट नोट भी लिखा- 'यह सिटाडेल का रैपअप है. सबसे इंटेंस टाइम में पूरे साल सबसे इंटेंस काम. यह इतने शानदार लोगों के बिना संभव नहीं हो सकता था. कुछ को आप यहां देख सकते हैं कुछ को नहीं. यह मुश्किल रहा है, लेकिन जब आप इसे देखेंगे तो यह 'वर्थ ईट' लगेगा.'
सिटाडेल प्रियंका चोपड़ा के सबसे अहम प्रोजेक्ट्स में से एक है. इसके अलावा प्रियंका द मैट्रिक्स: रिसरेक्शन्स में भी दिखाई देंगी, जो 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
ये भी देखें : Vicky- Katrina की 'शादी का लड्डू' एंजॉय कर रही हैं Kangana Ranaut, देखिए नए जोड़े का भेजा ये तोहफा