कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) ने सरकार पर कोविड से हुई मौतों के आंकड़े छुपाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. प्रियंका गांधी ने कहा कि हमें कभी भी कोरोना से हुई मौतों(Covid Deaths) के सही आंकड़े नहीं पता चल पाएंगे क्योंकि सरकार ने कोरोना से लड़ने की जगह इन आंकड़ों को छुपाने में बहुत मेहनत की है. बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में भी भारत में कोरोना से वास्तविक मौतों की संख्या काफी ज्यादा बताया गया है. विपक्ष इस रिपोर्ट के बहाने सरकार पर निशाना साध रहा है. वैसे सरकारी आंकड़े ये बताते हैं कि भारत में कोरोना पॉजिटिविटी दर 9.42 फीसदी पर आ गई है और लगातार 13वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से ज्यादा है. बुधवार को देश में कोरोना के 2,08,921 नए केस आए थे और 4157 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. वहीं 2 लाख 95 हजार 955 मरीज ठीक भी हुए हैं.