विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद असम पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार दूसरे दिन अलग अंदाज में दिखीं. उन्होंने सदरू चाय बगान में न सिर्फ वहां काम करने वाली महिलाओं से बात की बल्कि चाय की पत्तियां भी तोड़ती नजर आईं. इस दौरान प्रियंका ने चाय मजदूरों की तरह सिर पर टोकरी लाद रखी थी. अपने दौरे के पहले दिन प्रियंका ने मशहूर कामख्या मंदिर में आदिवासियों के साथ ट्राइबल डांस भी किया था. खुद को यूपी तक सीमित रखने वाली प्रियंका अब कई राज्यों का दौरा कर रही हैं और लोगों से मिल रही हैं. बता दें कि असम के 126 विधानसभा सीटों के लिए 3 चरणों में वोटिंग होनी है.