बुधवार को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी किसान महापंचायत में शामिल हुईं, इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित भी किया. यहां प्रियंका ने कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी को घेरा और कहा कि 56 इंच की छाती के अंदर एक छोटा सा दिल है जो केवल कुछ उद्योगपतियों के लिये धड़कता है. 16,000 करोड़ के 2 हवाई जहाज ले लिये और 20,000 करोड़ संसद के सुंदरीकरण में खर्च कर दिया लेकिन किसानों का बकाया 15,000 करोड़ आज तक नहीं दिया. उन्होंने पूछा कि पूरी दुनिया में घूमने वाले पीएम मोदी आखिर किसानों के बीच क्यों नहीं आए. प्रियंका बोलीं कि आज हाल ये है कि किसानों को बदनाम किया जा रहा है, उन्हें देशद्रोही तक कहा जा रहा है. प्रियंका ने किसानों से कहा कि ये आपकी जमीन है आपका आंदोलन है, आप डटे रहिए हम आपके साथ खड़े हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम ये सभी बिल वापस लेंगे और आपको समर्थन मूल्य का पूरा दाम मिलेगा. हम आपको धर्म और जाति के नाम पर नहीं तोड़ेंगे, आपको बांटने की बजाय हम आपको जोड़ेंगे.