कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पार्टी सांसद शशि थरूर और कुछ पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज करने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों को धमकाने का चलन खतरनाक है. प्रियंका ने ट्वीट किया कि भाजपा सरकार ने वरिष्ठ पत्रकारों और जन प्रतिनिधियों को धमकाने के लिए FIR करके लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया है. लोकतंत्र का सम्मान सरकार की मर्ज़ी नहीं, बल्कि उसका दायित्व है. भय का माहौल लोकतंत्र के लिए जहर के समान है. दरअसल, 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में गलत खबर फैलाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर और 6 पत्रकारों समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.