दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच 10 फरवरी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सहारनपुर में किसानों की महापंचायत में शामिल होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका इसके बाद 13 फरवरी को बिजनौर और मुजफ्फरनगर के किसानों के साथ भी संवाद करने वाली है. बता दें कि बीते हफ्ते प्रियंका गांधी ट्रैक्टर रैली के दौरान हादसे में मारे गए किसान नवरीत के घर रामपुर भी गई थी. प्रियंका गांधी के इस कदम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के वोट साधने के लिए उठाया गया कदम भी माना जा रहा है क्योंकि आने वाले 3 महीनों के अंदर ही यूपी में पंचायत चुनाव और उसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव भी हैं.