Priyanka Gandhi in Lucknow: कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने राज्य की योगी सरकार (Yogi Adityanath) पर शुक्रवार को बड़ा हमला बोला. पंचायत चुनाव, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिंसा (UP Panchayat & Block Election) के मुद्दे पर उन्होंने यूपी की योगी सरकार को जमकर घेरा. आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन ने उम्मीदवारों का अपहरण तक किया. नामांकन करने जा रहे उम्मीदवारों को पुलिस उठाकर ले गई, नामाकंन पत्रों को फाड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि महिला उम्मीदवारों से मारपीट की गई और सबने देखा कि कैसे महिला समर्थकों के साथ अभद्रता की गई, वो भी पुलिस प्रशासन द्वारा.
इन मुद्दों को लेकर शुक्रवार दोपहर लखनऊ के हजरतगंज में मौजूद गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद प्रियंका गांधी वहीं मौन धरने पर बैठ गईं. धरने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने के लिए पुलिस प्रशासन समेत हर सरकारी अमले का बेशर्मी से इस्तेमाल कर रही है. पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में जोर जबरदस्ती और महिलाओं की अस्मिता से खिलवाड़ के अलावा प्रियंका ने प्रदेश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया.
इससे पहले उन्होंने यूपी कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी किया.