Ujjwala Yojana 2.0: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka gandhi) ने पीएम मोदी की उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उज्ज्वला योजना के तहत पहले मिले 90% सिलेंडर (cylinder) धूल खा रहे हैं, और महिलाएं चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि इसकी वजह है भाजपा सरकार द्वारा सिलेंडर के दाम 7 सालों में दोगुना कर देना और सब्सिडी (subsidy) को कम कर के न के बराबर कर देना. उन्होंने कहा कि अगर उज्जवला को लेकर सरकार जरा भी ईमानदार है तो गरीबों को सब्सिडी दे और महंगाई कम करे.
दरअसल, मंगलवार को पीएम मोदी ने यूपी के महोबा से उज्ज्वला योजना के दूसरे फेज की शुरुआत की. जिसके तहत लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त LPG गैस कनेक्शन, एक महीने का मुफ्त गैस और हॉट प्लेट भी दिया जाएगा.