सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना के चलते बिगड़ते हालातों पर चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान CWC ने एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी गलतियों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए. सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि मोदी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को बीच में छोड़ दिया है और वैक्सीन की जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी है. उन्होंने ये भी कहा कि केंद्र सरकार को सभी लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन लगवानी चाहिए. बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार की असंवेदनशीलता और अकर्मठता का सीधा नतीजा है. यह सरकार की ओर से वैज्ञानिक सलाह को नजरअंदाज करने का सीधा परिणाम है.