PSG फुटबॉल क्लब ने टीम के कोच थॉमस टुचेल को पद से हटा दिया है. इसकी वजह 2021-21 सीजन में टीम की खराब शुरूआत को माना जा रहा है. 47 साल के टुचेल की जगह मॉरीसिओ पोचेटिनो को टीम का नया कोच बनाया जा सकता है. हालांकि टुचेल की अगुआई में PSG पिछले सीजन के चैंपिंयस लीग के फाइनल में पहुंची थी. जहां उसे बार्यन म्यूनिख के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.