मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (MODI) ने पुडुचेरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (CONGRESS) और पूर्व सीएम वी नारायणसामी (V. Narayanasamy) पर जमकर निशाना साधा. मोदी बोले कि उन्होंने कई चुनाव देखे हैं लेकिन पुडुचेरी का चुनाव एकदम अलग है. यहां मुख्यमंत्री को ही पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.
बिना नारायणसामी का नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने इतने साल पार्टी के प्रति निष्ठा दिखाई, अपने नेताओं की सेवा की... फिर भी किसी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. इससे साफ पता चलता है कि उनकी सरकार कितनी बड़ी विपत्ति से गुजर रही थी.