चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले 11वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. पुजारा ने टेस्ट की अपनी 134वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया. पुजारा ने ये कमाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में कर दिखाया और दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए. बता दें कि सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पुजारा ने 50 जबकि दूसरी पारी में 77 रन बनाए.