पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी हलचल तेज हो गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बीएसपी (BSP) के नेताओं ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. Amarinder Singh) के सिसवां स्थित आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन (Protest by SAD-BSP) किया. अकाली कार्यकर्ताओं ने कोरोना वैक्सीन की बिक्री और मेडिकल किट की खरीद में हुए कथित घोटालों (Covid Vaccine & Medical Kit) की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोला.
प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास की तरफ बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया. इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली. ममाला को बढ़ते देख पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को हिरासत में ले लिया. सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह पर कोविड-19 वैक्सीन में घोटाले का आरोप लगाते हुए पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू को बर्खास्त करने की मांग की.