कांग्रेस (Congress) की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी (Ambika Soni) ने पंजाब की मुख्यमंत्री बनने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि सीएम कोई सिख ही होना चाहिए. शनिवार देर रात राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर हुई बैठक में अंबिका सोनी ने पंजाब की राजनीति में आने से मना कर दिया.
अंबिका सोनी फिलहाल पंजाब से राज्यसभा की सांसद हैं और UPA की केंद्र सरकार में संस्कृति, पर्यटन और सूचना एवं प्रसारण मंत्री का पद संभाल चुकी हैं. वह गांधी परिवार की करीबी समझी जाती रही हैं. अंबिका सोनी पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली हैं.
चंडीगढ़ में सुनील जाखड़ से मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायक कुलदीप सिंह वैद का कहना है, ''हम सोनिया गांधी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. इसके तुरंत बाद सीएलपी की बैठक में फैसला लिया जाएगा.