Punjab Congress: पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी और आंतरिक कलह की वजह से हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt Amarinder Singh) के बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. गुरुवार को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने उनसे अपने बयान पर पुनर्विचार करने के लिए कहा. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 'बुजुर्ग कई बार गुस्सा हो जाते हैं मगर इस तरह की बात उनके कद पर अच्छा नहीं लगता है. राजनीति में ऐसे बदले की बात करना और द्वेष की भावना के लिए कोई जगह नहीं होती है. हम उनसे छोटे होने के नाते ये उम्मीद करते हैं कि वो अपने बयान पर पुनर्विचार करेंगे.'
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी मेरे बच्चे जैसे हैं. कोई चीज ऐसे नहीं खत्म होनी चाहिए. मैं दुखी हूं. राहुल और प्रियंका अनुभवी नहीं हैं, उनके सलाहकारों ने उन्हें पूरी तरह से गलत बात बताई है और वे उन्हें गुमराह कर रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा है कि वह राज्य के पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को विधानसभा चुनाव में हराने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे. देश को ऐसे खतरनाक आदमी से बचाने के लिए वह कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं.