Punjab Congress: पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं होंगे (Rahul Gandhi will not attend Channi's swearing-in ceremony). ANI के सूत्रों के अनुसार समारोह में सभा छोटी होगी और राहुल के अलावा कई अन्य नेता इसमें शामिल नहीं होंगे. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं.
बता दें पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच महीनों तक चली खींचतान के बाद कैप्टन ने शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.