Navjot Sidhu's Adviser Quits: कश्मीर से लेकर इंदिरा गांधी पर विवादित बयान देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली (Malvinder Singh Mali) ने इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को सलाहकार मालविंदर को हटाने का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद माली ने खुद ही अपना इस्तीफा सौंप दिया. मलविंदर सिंह माली ने अपने इस्तीफे में कहा है कि मैं पूरी तरह से मानता हूं कि जम्मू-कश्मीर भारत का ही हिस्सा है, लेकिन अनुच्छेद 370 और 35ए को लेकर मेरा मानना है कि इन्हें जिस तरह से हटाया गया, वह संविधान का उल्लंघन है. माली ने दावा किया कि उनकी जान को खतरा है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है तो राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) जिम्मेदार होंगे.
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि कश्मीर एक अलग देश था. भारत और पाकिस्तान दोनों ने उस पर अवैध कब्जा किया था. इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक विवादित पोस्ट शेयर किया था.