पंजाब के मुख्यमंत्री पद से कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने इस्तीफा दे दिया है. पंजाब में अगला CM (Punjab Congress) कौन होगा, इसको लेकर माथापच्ची जोरों पर है. खबर है कि पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) राज्य के अगले मुख्यमंत्री हो सकते हैं. इनका नाम सबसे आगे चल रहा है. उनके अलावा जिन दो नामों की चर्चा सबसे ज्यादा है उनमें अंबिका सोनी और पंजाब के मंत्री विजय इंदर सिंगला शामिल हैं. साथ ही राज्यसभा सांसद प्रताप सिंह बाजवा जिनको राहुल गांधी ने पहले प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया था उनका नाम भी इस रेस में है.
हालांकि, इस बार पार्टी राज्य में दो डिप्टी सीएम भी रखेगी, जिसमें से एक दलित समुदाय और सिख समुदाय से होगा. दलित समुदाय से डिप्टी सीएम की रेस में पूर्व कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह और पार्टी के वरिष्ठ विधायक राजकुमार वेरका का नाम सबसे आगे चल रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम भी इनमें शामिल है.