Punjab Election से पहले शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने प्रदेश की जनता से एक बड़ा वादा किया है. शुक्रवार को पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने ऐलान किया कि अगर पंजाब में 2022 विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन (Kisaan Aandolan) में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिवारों से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का फैसला लिया जाएगा. साथ ही ऐसे किसानों के परिवार में शामिल बच्चों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त और पूरे परिवार का स्वास्थ्य बीमा सरकार की तरफ से करवाया जाएगा.
आपको बता दें कि बीते सात महीनों से ज्यादा से दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन जारी है और इसमें सबसे बड़ा प्रतिनिधित्व पंजाब का है. अकाली दल ने बीते साल कृषि कानूनों के मुद्दे पर BJP से नाता तोड़ लिया था और इस बार वो पंजाब में BSP के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. पंजाब में साल 2022 के शुरुआती महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.