पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly election) में BJP सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी के संगठन महासचिव बीएल संतोष (BL Santosh) ने कहा है कि पार्टी राज्य में सरकार का गठन करेगी. उन्होंने कहा कि देश में BJP की लहर है और पंजाब की जनता राज्य में भी BJP की सरकार बनाने की इच्छुक है. संतोष ने कहा कि BJP प्रदेश में सभी 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ेगी और लोगों के सहयोग से 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव जीतेगी.
पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये बीएल संतोष ने कहा कि मोदी हमेशा से किसानों के समर्थक रहे हैं और कृषि क्षेत्र का हित उनकी तथा उनकी सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि पूरा का पूरा विपक्ष कोई चाल चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने का प्रयास कर रहा है.