भारी सस्पेंस के बाद पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) का नाम बतौर मुख्यमंत्री तय हो गया है. वे आज सुबह 11 बजे शपथ लेंगे...इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि राज्य में दो डिप्टी CM बनाए जाएंगे. पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने इसकी पुष्टि की है. रावत ने बताया कि पार्टी में राय बनी है कि दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे. कौन दो उप-मुख्यमंत्री होंगे, यह अभी तय किया गया. शपथ लेने के बाद खुद चरणजीत सिंह चन्नी तय करेंगे कि उनकी कैबिनेट में कौन-कौन होगा.
ये भी पढ़ें: पंजाब के नए CM चरणजीत सिंह चन्नी, जानें कौन हैं?
इसके साथ ही हरीश रावत ने बताया कि चरणजीत सिंह चन्नी के नाम पर सब सहमत हैं. चरणजीत सिंह चन्नी का नाम नवजोत सिंह सिद्धू की सहमति के साथ तय किया गया. रावत ने ये भी बताया कि सुखजिंदर रंधावा का नाम बतौर CM कहीं फाइनल नहीं था, मीडिया ने उनका नाम चलाया.
वैसे मीडिया रिपोर्ट्स में सुखजिंदर रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा (Sukhjinder Randhawa and Brahm Mohindra) को डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पंजाब में दो डिप्टी CM बनाने के फॉर्मूले का विचार जातीय समीकरण को साधने के मद्देनजर आया है. अब चूंकि राज्य में CM के तौर पर दलित चेहरा होगा लिहाजा कांग्रेस एक पंजाबी और एक हिंदू चेहरे को डिप्टी CM बनाकर अकाली दल पर बढ़त हासिल करना चाहेगी. अकाली दल ने वादा किया है कि यदि वो सत्ता में आई तो एक हिंदू और एक दलित को डिप्टी CM बनाएगी.