पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) ने पदभार ग्रहण करने के एक दिन बाद मंगलवार को चंडीगढ़ से दिल्ली (Chandigarh to Delhi) जाने के लिए चार्टर्ड विमान (Chartered plane) से यात्रा की. निजी जेट में उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu), उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल थे. इस खर्चिली यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक ट्वीट में कहा, वाह क्या गरीबों की सरकार है! चार लोगों को ले जाने के लिए एक 16 सीटर लियरजेट, जबकि पांच सीटों वाला आधिकारिक हेलिकॉप्टर उपलब्ध था. यह तब है जब पंजाब वित्तीय संकट से जूझ रहा है.
वहीं अकाली दल के उपाध्यक्ष डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि वे यह कहते हैं कि हम आम आदमी के साथ खड़े हैं, कांग्रेस नेता चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए सिर्फ 250 किमी की यात्रा के लिए निजी जेट लेते हैं. क्या कोई सामान्य उड़ानें नहीं हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है?
यह भी पढ़ें: BJP's strategy: सीएम के बाद अब विधायकों का पत्ता कटेगा, चुनावी राज्यों में कई मौजूदा MLA को टिकट नहीं
दरअसल सिद्धू ने ट्विटर पर अपनी, CM चन्नी और उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों एक चार्टर्ड जेट के सामने खड़े थे. सिद्धू ने तस्वीर को कैप्शन दिया, "इन लाइन ऑफ ड्यूटी".