PV Sindhu: बिना किसी खिलाड़ी की परमिशन के भला कोई कंपनी उसके नाम और छवि का इस्तेमाल कैसे कर सकती है ? ये सवाल उठाया है भारत की शटलर स्टार पीवी सिंधु ने. सिंधु का आरोप है कि टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद लगभग 20 बड़े ब्रांड्स ने उनके नाम और छवि का इस्तेमाल अपनी मार्केटिंग के लिए किया. जिन्हें अब वो अब कोर्ट में घसीटने की तैयारी कर रहीं हैं.
स्पोर्ट्स मार्केटिंग एजेंसी बेसलाइन वेंचर्स के मुताबिक, सिंधु ने अब इन कंपनियों से 5 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है. पीवी सिंधु की तरफ से अब तक 15 कंपनियों को कानूनी नोटिस भेजा भी जा चुका है. हैपीडेंट, पान बहार, यूरेका, ICICI बैंक, HDFC बैंक, वोडाफोन आइडिया, MG मोटर, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, SBI, कोटक महिंद्रा बैंक, फिनो पेमेंट्स बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और विप्रो लाइटिंग...जैसी कंपनियों को सिंधु की तरफ से कानूनी नोटिस दिया गया है.