बैडमिंटन (Badminton) में पीवी सिंधु (Pv Sindhu) ने भारत की मेडल की उम्मीद को और बढ़ा दिया है. पीवी सिंधु टोक्यो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई हैं. राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में डेनमार्क की मिया पर पीवी सिंधु ने एकतरफा जीत हासिल की. पीवी सिंधु ने 21-15 और 21-13 से रॉउंड ऑफ 16 का मुकाबला अपने नाम किया. ये मैच 41 मिनट तक चला.
पहले दो मैचों की तरह सिंधु को यहां भी ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. सिंधु ने पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया है. सिंधु ने इस गेम में ड्रॉप शॉट्स और स्मैथ के बल पर अंक हासिल किए.वहीं दूसरे गेम में भी सिंधु ने शुरुआत से ही लीड बनाए रखी और मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया.