भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. सिंधु को साउथ कोरिया की खिलाड़ी एन सीयंग ने 16-21, 12-21 से शिकस्त दी और भारतीय शटलर के इस खिताब को दूसरी बार जीतने के सपने को चकनाचूर किया.
सिंधु पूरे मुकाबले में किसी भी समय सीयंग पर हावी नजर नहीं आईं और साउथ कोरिया की खिलाड़ी ने एकतरफा अंदाज में इस मैच को अपने नाम किया. सीयंग के खिलाफ सिंधु की यह लगातार तीसरी हार है. इससे पहले हाल ही में सिंधु को इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में भी हार झेलनी पड़ी थी. ओलंपिक में जीते ब्रॉन्ज मेडल को छोड़ दे तो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पिछले कुछ समय में कोई खास सफलता हासिल नहीं कर सकी है.