पीवी सिंधु (PV Sindhu) की जीत को लेकर पूरे देश में हर्ष का माहौल है. टोक्यो (Tokyo Olympics) में जीते गए मेडल की चमक हैदराबाद में पीवी सिंधु की मां के चेहरे पर देखी जा सकती है, उन्होंने कहा कि वो बेहद खुश हैं कि वो देश के लिए दो मेडल लेकर आई
है. सिंधु की मां पी विजया ने बताया कि शनिवार की हार के बाद सिंधु थोड़ा दुखी ज़रूर हुई थी. लेकिन परिवार ने उनसे कहा कि वो रविवार को सर्वश्रेष्ठ खेल खेलें. सिंधु के पिता पीवी रमना ने इस मौके पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि सिंधु 3 अगस्त को दिल्ली आ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा था कि वापस आने पर वो सिंधु के साथ आइसक्रीम खाएंगे, अब वो वक्त आ गया है. इंडियन बैडमिंटन नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद ने एक बयान जारी कर सिंधु को जीत की बधाई दी, साथ ही कहा कि ये सब सिंधु की मेहनत, उसके सपोर्ट स्टाफ और टीम की भी लगन का नतीजा है.
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: ऑस्ट्रेलिया की महिला तैराक ने ओलिंपिक में काटा गदर, एक-दो नहीं बल्कि 7 मेडल किए अपने नाम