PV Sindhu in Semi Final: पी वी सिंधु टोक्यो ओलिंपिक्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. बैडमिंटन महिला सिंगल्स के अपने मुकाबले में सिंधु ने जापान की अकेन यामागुची को 21-13, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. आपको बता दें कि सिंधु अबतक टोक्यो में एक भी गेम नहीं हारी हैं, सिंधु के शानदार फॉर्म को देखते हुए उनसे मेडल की काफी उम्मीद है. सिंधु अगर सेमीफाइनल मुकाबला जीत लेती हैं तो देश के लिए एक और पदक पक्का हो जाएगा.
हालांकि देश को इस बार सिंधु से गोल्ड मेडल की उम्मीद है, पिछले रियो ओलंपिक फाइनल में सिंधु स्पेन की कैरोलाइना मरीन से हार गई थीं और उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था.
सिंधु का सेमीफाइनल मैच शनिवार दोपहर ढाई बजे है.