Tokyo Olympics: भारतीय बैडिमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. टोक्यो में मिली इस शानदार जीत के बाद पीवी सिंधु 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बन गई हैं. टोक्यो से पहले 2016 रियो ओलंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
टोक्यो में रविवार को तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में पीवी सिंधु ने चीन की बिंग जिआओ को 21-13, 21-15 से हराया. सिंधु दोनों गेम में चीनी खिलाड़ी पर हावी दिखीं. पहले गेम में सिंधु ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया, यहां उन्होंने अच्छी शुरुआत की और देखते ही देखते 3-0 या फिर 5-3 की बढ़त बना ली. बाद में स्कोर 6-6 की बराबरी पर आ गया. ब्रेक तक सिंधु 11-8 तक आगे हो गईं.
ब्रेक से वापसी के बाद सिंधु ने क्रॉस और स्मैश का जबरदस्त इस्तेमाल किया और बढ़त 17-11 कर ली. इसके बाद पहला गेम 21-13 से अपने नाम किया. वहीं दूसरे गेम में भी सिंधु के स्पिन, क्रॉस और स्मैश शॉट देखने लायक थे. चीनी शटलर वापसी के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन सिंधु ने ब्रेक तक 11-7 की बढ़त के साथ अपने इरादे साफ़ कर दिए थे, इसके बाद उन्होंने 21-15 से जीतते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर अपनी मुहर लगा दी.
जीत के बाद सिंधु ने खुशी जताते हुए कहा कि- मैं सातवें आसमान पर हूं, मैंने कई साल बहुत मेहनत की है. मुझे लगता है कि मैंने वाकई अच्छा परफॉर्म किया है. इस वक्त कई सारी भावनाएं मेरे अंदर उमड़ रही हैं. जैसे कि क्या मुझे खुश होना चाहिए कि मैंने ब्रॉन्ज़ जीता या फिर दुखी कि क्योंकि फाइनल में खेलने से चूक गई. मेरे परिवार ने काफी मेहनत की और साथ ही मैं भारतीय फैंस का भी शुक्रिया कहना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे हमेशा अपना प्यार और समर्थन दिया.