मंगलवार को बिहार विधान सभा (Bihar Vidhan Sabha) में मर्यादा के तार तार होने की तस्वीरें सबने देखी और अब इस पर राजनीति जारी है. तस्वीरों में जिस महिला को सुरक्षाकर्मी खींच रहे हैं और प्रदेश की पूर्व मंत्री और मौजूदा RJD विधायक अनीता देवी (Anita Devi) हैं. मंगलवार को हंगामे के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बालों से पकड़ कर खींचा और बलपूर्वक धकेल दिया गया.
अपनी एक सीनियर विधायक के साथ हुए ऐसे बर्ताव पर राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने भी कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरते हुए एक ट्वीट किया और लिखा कि तुमने आज ये जो चिंगारियां भड़काई हैं वो तुम्हारे काले सुशासन को जला कर भस्म कर देगी. राबड़ी ने आगे लिखा कि बिहार जल्द हिसाब करेगा.