नीतीश कुमार द्वार बीते शुक्रवार को विधानसभा में दिये गये बनाय को लेकर अब राबड़ी देवी ने उनको आड़े हाथ लिया है. राबड़ी देवी ने कहा कि जब इंसान कमजोर होता है तो गुस्से से आग बबूला हो जाता है. ऐसी क्या बात है कि आजकल नीतीश कुमार जी अपना आपा खोकर संसदीय मर्यादा का त्याग कर नेता प्रतिपक्ष से तू-तड़ाक वाली आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं? राबड़ी देवी ने एक और ट्वीट में लिखा कि नीतीश कुमार कह रहे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया. इनमें लोकलाज बची ही नहीं, बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया? शुक्रगुजार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया.