प्रभास (Prabhas) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की आनेवाली फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) का नया गाना सोच लिया (Soch Liya Song) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. पूजा हेगड़े और प्रभास की केमिस्ट्री के कुछ प्यारे सींस के साथ ये गाना फैंस का दिल जीत रहा है. गाने में दोनों को अपने रिश्ते में मुश्किल दौर से गुजरते हुए दिखाया गया है.
अरिजीत सिंह की आवाज में गाए स्लो सॉन्ग को मिथुन ने संगीत से सजाया है. गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं. गाने को सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस से पहले मेकर्स ने 'आशिकी आ गई' ट्रैक रिलीज किया था जिसमें प्रभास और पूजा हेगड़े की प्यार की कहानी को दिखाया गया था. ये गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना बन गया है. इतना ही नहीं भारत में ये गाना नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा था.
कृष्ण कुमार ने डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में1970 के यूरोप को दिखाया गया है. फिल्म में प्रभास विक्रमादित्य का किरदार निभा रहे हैं जो प्रेरणा नाम की लड़की के प्यार में पड़ जाता है. फिल्म में प्रभास और पूजा के अलावा कृष्णम राजू, सचिन खेडेकर, प्रियदर्शी, रिद्धि कुमार, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर और भाग्यश्री भी अहम किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म 14 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें:Vicky-Kat की वेडिंग डेस्टिनेशन से फराह खान और करण जौहर ने शेयर किया डांस वीडियो, ये है खुशी की वजह