कृषि कानूनों और किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस मोदी सरकार सरकार पर हमलावर है. इसी सिलसिले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर तीखे हमले किए. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर काफी तल्ख दिखे. राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले चीन के मसले को लेकर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी से कुछ सवाल किए थे, इस पर जब राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो कौन है, क्या वो मेरे प्रोफेसर हैं जो मैं उन्हें जवाब देता फिरूं.
आइये सुनते हैं इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने क्या कहा
दरअसल नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि गांधी परिवार के लोग चीन पर झूठ बोलना कब बंद करेंगे?