अजिंक्य रहाणे ने माना है कि एडिलेड टेस्ट मैच में विराट कोहली के रन आउट टीम को काफी महंगा पड़ा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि दिन का खेल खत्म होने के बाद मैंने विराट कोहली के पास जाकर उनसे माफी मांगी थी. लेकिन उन्हें मुझसे कोई शिकायत नहीं थी. हम दोनों इस बात को समझते थे कि हमारे बीच काफी अच्छी पार्टनरशिप चल रही थी. लेकिन ऐसी चीजें क्रिकेट में होती रहती हैं. बता दें कि एडिलेड टेस्ट में रहाणे के साथ तालमेल की कमी के चलते विराट कोहली रन आउट हो गए थे.