कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार तेल के रेट्स में हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार पर शायराना हमला बोला है. शुक्रवार को राहुल ने कहा कि सरकार सिर्फ जुमलों का शोर मचाती है. हम सच का आईना दिखाते हैं. इसके आगे राहुल ने लिखा कि जून 2014 में जब मोदी सरकार सत्ता में पहली बार आई तब कच्चे तेल की कीमत ग्लोबल मार्केट में 93 डॉलर प्रति बैरल थी. तब पेट्रोल की कीमत 71 रुपए और डीजल 57 रुपए के करीब था. लेकिन करीब 7 साल बाद कच्चे तेल का दाम 30 डॉलर कम होकर 63 डॉलर प्रति बैरल पर हैं फिर भी पेट्रोल सेंचुरी बना रहा है और डीजल उसे ही चेज कर रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि तेल की कीमतों में 45 दिन में 19 बार इजाफा किया जा चुका है.