देश में बढ़ती महंगाई को लेकर घिरी केंद्र सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर निशाना साधा है. राहुल ने ट्वीट किया कि महंगाई एक अभिशाप है और केंद्र सरकार सिर्फ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में ढकेलती जा रही है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जनता देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाए. उन्होंने लोगों से #SpeakUpAgainstPriceRise कैम्पेन से जुड़ने का भी आह्वान किया.