कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. राहुल के मुताबिक चीन से हुई बातचीत व्यर्थ साबित हुई. उन्होंने ट्वीट किया है, ''गोगरा हॉट स्प्रिंग और डेपसांग में चीन का कब्जा होना भारत के लिए सीधा खतरा है खासकर दौलत बेग ओल्डी को लेकर. भारत सरकार ने व्यर्थ बातचीत कर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है.''
बता दें कि पिछले हफ्ते भारत और चीन(India-China faceoff) ने 11वें दौर की कोर कमांडर स्तर की बातचीत की थी. दोनों ही देश करीब एक साल से लद्दाख(LAC) की सीमा पर आमने सामने खड़े हैं. कई दौर की बातचीत के बाद पैंगॉन्ग झील के इलाकों से चीन वापस लौटा था. हालांकि अभी भी कई इलाकों में चीन की मौजूदगी है जिसे लेकर दोनों देश बातचीत कर रहे हैं.