कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उनकी पार्टी समेत सभी विपक्षी दल इस बात पर सहमत हैं कि महंगाई, जासूसी और किसानों के मुद्दे पर सरकार के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता.
संसद भवन में हुई विपक्षी दलों के नेताओं कि बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी बोले कि इन तमाम मसलों पर वो सरकार के साथ सदन में चर्चा चाहते हैं.
विपक्षी दलों कि इस बैठक में राहुल गांधी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, शिवसेना के अरविंद सावंत, डीएमके की तरफ से टीआर बालू और कनिमोई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सुप्रिया सुले, बीएसपी से रितेश पांडे, माकपा से एएम आरिफ और एस वेंकटेशन, नेशनल कॉन्फ्रेंस से हसनैन मसूदी, आईयूएमएल से ईटी मोहम्मद बशीर और आरएसपी से एनके प्रेमचंद्रन शामिल हुए.