पू्र्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोविड के बाद अब ब्लैक फंगस की बीमारी को लेकर सरकार की तैयारियों पर तीखे सवाल किए हैं. राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए सरकार से तीन सवाल पूछे हैं, राहुल ने पूछा कि Amphotericin B दवाई की कमी के लिए सरकार क्या कर रही है ? मरीजों को ये दवा दिलाए जाने की प्रक्रिया क्या है ? और इलाज के बदले मोदी सरकार जनता को औपचारिकताओं में क्यों फंसा रही है. आपको बता दें कोरोना महामारी के बाद देश में ब्लैक फंगस बीमारी एक नई चुनौती की तरह सामने आई है. कोरोना के बीच अब कई राज्यों में म्यूकोरमाइकोसिस के मामले तेजी से बढ़े हैं. वहीं, इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा एम्फोटेरिसिन-बी आसानी से नहीं मुहैया नहीं हो पा रही है. दिल्ली, राजस्थान, तेलंगाना, कर्नाटक हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई और राज्यों में भी महामारी पांव पसार चुकी है