कोरोना संकट के बीच रविवार को कांग्रस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाकी चरणों में एक भी रैली नहीं करेंगे. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि कोविड संकट को देखते हुए, मैंने पश्चिम बंगाल (Bengal election rallies) की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है.
राहुल के मुताबिक राजनीतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से जनता व देश को कितना खतरा है. दरअसल, देश में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है ऐसे में चुनावी राज्यों में होने वाली रैलियों को लेकर लगातार निशाना साधा जा रहा था.