फ्रांस में राफेल सौदे (Rafalescam) को लेकर जांच शुरू होने की खबर के साथ ही भारत में भी सियासत गर्म हो गई है. इस मुद्दे पर पहले से ही सरकार पर हमलावर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है , राहुल गांधी ने सरकार से पूछा है कि वो इस मसले की जेपीसी जांच क्यों नहीं करवा रही. राहुल ने पूछा कि - क्या सरकार को अपराध बोध है ?
- क्या वो मित्रों को बचाना चाहती है ?
-JPC को RS सीट नहीं चाहिए ?
या
ये सभी विकल्प सही हैं
इधर बीजेपी इस मसले पर राहुल पर ही पलटवार कर रही है, शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने तीन शब्दों का ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था, हैशटैग राफेल स्कैम...चोर की दाढ़ी .. जिस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी इस मसले पर जनता में भ्रम फैला रहे हैं, और ऐसा उन्होंने 2019 के चुनाव से पहले भी किया था, लेकिन जीत बीजेपी की ही हुई थी