कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष के तौर पर अपनी वापसी के संकेत दिए हैं. शनिवार को कांग्रेस नेताओं की बैठक में राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी में जो काम उनको सौंपा जाएगा, वो उसे करने को तैयार हैं. जानकारी के मुताबिक, बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर भी बात हुई और इस संबंध में राहुल से सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि जैसा आप सब चाहते हैं, मैं पार्टी के लिए वैसा ही करने को तैयार हूं. ABP न्यूज के मुताबिक सोनिया गांधी ने कहा कि हम सब एक परिवार की तरह हैं और सबको मिलकर पार्टी को मजबूत करना है.