कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को उस वक्त सभी को हैरान कर दिया, जब वह दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर (tractor) चलाते हुए नजर आए. जी हां राहुल गांधी ने खुद ट्रैक्टर चलाया और ट्रैक्टर लेकर संसद भवन (Parliament house) पहुंचे. राहुल गांधी के साथ ट्रैक्टर पर रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र हुड्डा समेत अन्य कई कांग्रेसी नेता सवार दिखे. ट्रैक्टर के सामने कृषि कानूनों (Agricultural law) के खिलाफ पोस्टर चिपका था और किसानों के समर्थन में बातें कही गईं.
मॉनसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसानों का संदेश लेकर संसद आया हूं. सरकार को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, ये काले कानून हैं. राहुल गांधी ने कहा कि किसानों पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें आतंकवादी तक कह दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi का PM मोदी पर तंज, बोले- 'अगर समझते देश के मन की बात, ऐसे ना होते टीकाकरण के हालात'