देश में कोरोना के कहर और मेडिकल सुविधाओं के अभाव को लेकर विपक्षी दलों के तेवर बेहद तल्ख हैं. कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर कोरोना संक्रमण को सही पॉलिसी के तहत कंट्रोल में न करने को लेकर निशाना साध रही है. इसी सिलसिले में लगभग रोज ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ट्विटर के जरिए पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं. अब राहुल गांधी ने एक ट्वीट में लिखा है कि नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! PM,वो गुलाबी चश्मे उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा(Central Vista) के सिवा कुछ दिखता ही नहींआपको बता दें कि पहले बिहार के बक्सर और अब यूपी के गाजीपुर में गंगा नदी में कई शव देखे गए हैं, आशंका है कि इन लोगों की मौतें कोरोना से हुई हैं और फिर इन्हें गंगा में बहा दिया गयाहै, वहीं कोरोना के इस प्रकोप के बीच सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण का मामला भी विवादों में आ गया है. अब इसे लेकर एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल भी हो गई है.